Last modified on 8 अप्रैल 2012, at 02:07

तन्हा पेड़ / प्रभात

पेड़ यूँ बारिशों में गाता भी है
पेड़ यूँ हवाओं के घर में
अपने दिन बिताता है और रातें भी
पेड़ यूँ सुबह की धूप में
हरा नर्म चमकता है
पेड़ यूँ खींचता है इतना अपनी तरफ़
कि उससे शादी करने का लालच आए

वही पेड़ किसे प्यार करता है किसे मालूम
उन चिड़ियों को भी क्या मालूम
जो उसकी फुनगियों पर झूल-झूल जातीं हैं
उन चिड़ियों की उन आँखों को भी क्या मालूम
जिन आँखों से वे उसे देखतीं हैं
उन चिड़ियों में से एक
उस चिड़िया को भी क्या मालूम
जो बस यूँ ही कभी-कभार
गाहे-बगाहे चाहे-अनचाहे
तब भी आ बैठती है पेड़ की टहनी पर
जब वह तन्हा होता है

वह बतला नहीं सकता कि वह तन्हा है