Last modified on 5 सितम्बर 2011, at 14:23

तब सोचो / रमेश तैलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:23, 5 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सीख बड़ों की
और मिले छोटों का प्यार
तब सोचो
कितना सुंदर होगा संसार ।

हवा ताज़गी, धूप उजाला
नदिया मीठा पानी
सब के सब देते हैं कुछ
यह प्रकृति बड़ी है दानी
हमसे भी हो कभी किसी का
कुछ उपकार
तब सोचो
कितना सुन्दर होगा संसार ।

वृक्ष मधुर फल देते
सूखी लकड़ी बन कट जाते ।
मगर हमारा छोटा आँगन
फूलों से भर जाते
हम भी बाँटें अगर कभी
ख़ुशियाँ दो-चार
तब सोचो
कितना सुन्दर होगा संसार ।