Last modified on 26 मई 2017, at 15:23

तमसो मा ज्योतिर्गमय / बिहारीलाल कल्लू

हे प्रभो, चरणांे से तेरे क्यों मैं इतनी दूर हूँ।
हरो मेरे दुःख भगवन, मैं बहुत मजबूर हूँ।
ओम् नमः शिवाय, ओम् नमः शिवाय।।
बिना तोरी दया स्वामी मैं बहुत लाचार हूँ।
तेरे दर्शन को प्रभो मैं बहुत ही बेजार हूँ।
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्।।
डूबते को बचा ले प्रभो मैं पड़ा मझधार में।
है दयामय तू प्रभो, मैं पड़ा तेरे द्वार में।
नमो मयस्कराय च, नमः शिवाय च, शिवतराय च।।
तापत्रय से दुखी हूँ प्रभु पापमय संसार में।
मोह-जाल में प्रभु फँसा हूँ घर-बार में।
तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्यो मार्मितम गमय।।
शरणदाता, भक्तरक्षक तू प्रभु मशहूर है।
दुखः मंे कल्लू पड़ा, तो तू क्यांे इतनी दूर है।
असतो मा सद् गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय।।
ओम्