भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तर्ज़ जीने का सिखाती है मुझे / खलीलुर्रहमान आज़मी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:23, 19 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=खलीलुर्रहमान आज़मी }} {{KKCatGhazal}} <poem> तर...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तर्ज़ जीने का सिखाती है मुझे
तश्नगी ज़हर पिलाती है मुझे
रात भर रहती है किस बात की धुन
न जगाती है न सुलाती है मुझे
रूठता हूँ जो कभी दुनिया से
ज़िन्दगी आके मनाती है मुझे
आईना देखूँ तो क्यूँकर देखूँ
याद इक शख़्स की आती है मुझे
बंद करता हूँ जो आँखें क्या क्या
रोशनी सी नज़र आती है मुझे
कोई मिल जाये तो रास्ता कट जाये
अपनी परचाई डराती है मुझे
अब तो ये भूल गया किस की तलब
देस परदेस फिराती है मुझे
कैसे हो ख़त्म कहानी ग़म की
अब तो कुछ नींद सी आती है मुझे