भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताकि रंगतें उभरें / कंस्तांतिन कवाफ़ी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:26, 2 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कंस्तांतिन कवाफ़ी |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक क़िंदील काफ़ी है । उसकी मद्धिम रोशनी
ज़्यादा मौजूँ होगी, ज़्यादा रमणीय
जब रंगतें उभरेंगी...
           प्यार की रंगतें उभरेंगी ।

एक क़िंदील काफ़ी है । आज रात कमरे में
ज़्यादा रोशनी नहीं चाहिए । ख़ूब ख़्वाबो-ख़याली
भरपूर शिद्दत और मद्धिम रोशनी—
इस ख़ूब ख़्वाबो-ख़याली से मैं सवाँरूँगा नज़्ज़ारे—
ताकि रंगतें उभरें । प्यार की रंगतें उभरें ।
 
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल