Last modified on 8 नवम्बर 2010, at 12:28

ताज़गी उभर आई / रमेश रंजक

सूखी-सी देह डाल कलियाई
जा! तेरी याद छू गई धाई ।

ठहरे जल को जैसे छू गया पवन
टोर-छोर बाँध गई ठंडी सिहरन
भीतर सोयी छाया अँगड़ाई ।

धीमे-धीमे बिहँसे पंखुरी नयन
महक गया भोले मन का बासीपन
होठों तक ताज़गी उभर आई ।