Last modified on 7 अक्टूबर 2015, at 03:19

तारे निकले हैं / दामोदर अग्रवाल

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:19, 7 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दामोदर अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घेर चाँद को चाँदी जैसे, तारे निकले हैं,
आज इकट्ठे ही सारे के सारे निकले हैं!
नीला-नीला आसमान का
महल बनाया है,
हर तारा है कमरा, उसको
खूब सजाया है,

खुली-खुली-सी खिड़की है, गलियारे निकले हैं!
घेर चाँद को चाँदी जैसे, तारे निकले हैं।

जैसे परियाँ आ जाती हैं
कथा-कहानी में,
झाँक रहे तारे वैसे ही
नीचे पानी में,

कमल खिले हैं या जल से गुब्बारे निकले हैं!
घेर चाँद को चाँदी जैसे, तारे निकले हैं।

नीचे से ऊपर तक सारा
चाँदी सोना है,
धुला-धुला-सा उनसे ही सब
कोना-कोना है,

कहीं-कहीं कुछ बादल भी कजरारे निकले हैं,
घेर चाँद को चाँदी जैसे तारे निकले हैं!

-साभार: नंदन, अक्तूबर, 1987, 30