Last modified on 15 फ़रवरी 2017, at 17:21

तितली / रमेश तैलंग

इधर उड़ी, उधर उड़ी,
फैलाकर पर उड़ी।
तितली है नाम मेरा
फर-फर-फर-फर उड़ी।
कितने हैं रूप मेरे
कितने हैं रंग मेरे।
अगर जानना है तो उड़ो संग-संग मेरे।