Last modified on 19 दिसम्बर 2020, at 21:54

तीन दीवारें / अनामिका अनु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 19 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका अनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तीन दीवारें सफ़ेद
चूने से लिपीं
बस, एक नीली है
कभी-कभी मन करता है
इस गहरे नील को सफ़ेद में मिला,
कलफ़ दे, धूप में सूखा दूँ ।
 
बिछा दूँ दीवारों को ज़मीन पर
और उस कड़क सफ़ेद नींव पर
खड़े होकर या बैठकर लिखूँ वह गीत
जो श्वेत कपोतों को उड़ान
और जैतून के पेड़ को हरियाली देता हो ।
  
वक़्त आ गया है
मजबूत दीवारें बिछ जानी चाहिए ।