भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन मुक्तक / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.

ये अदब का सफ़र है न कम कीजिए,
फ़नपरस्तों पर थोड़ा रहम कीजिए ।
शब्द ठण्डा अगर हो गया है कहीं,
वक़्त की आग देकर गरम कीजिए ।।

2.

आग जिसने बचाई सफ़र के लिए
उसने कुर्बानियाँ दीं डगर के लिए
मुश्किलों को मशक़्क़त से पिघला दिया
रास्ता हो गया विश्व भर के लिए ।।

3.

जब अन्धेरों के ग़म सताते हैं
सिरफिरे रोशनी उगाते हैं
ये चिराग़ों से पूछिए, यारो !
किस तरह जिस्म को जलाते हैं ।।