भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुझसे जुदा हो जाना उलझन जैसा है / सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 16 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी |अनुव...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुझसे जुदा हो जाना उलझन जैसा है ।
ये ख़याल भी अब तो दुश्मन जैसा है ।
साथ चलूँ तो लगे बुजुर्गों जैसा तू,
मुड़कर मैं देखूँ तो बचपन जैसा है ।
साँसों में ’दिन-रात’ महकते रहते हैं,
कोई तो है जो मुझमें चन्दन जैसा है ।
दिन तो लगता है जैसे क़व्वाली हो,
रात में तेरा नाम कीर्तन जैसा है ।
करे अगर महसूस तो हर अहसास मेरा,
महलों में मिट्टी के आँगन जैसा है ।
झुलसे हुए बदन और जलते मौसम में,
मुझमें तेरा होना सावन जैसा है ।
आकर जबसे तूने पहना है मुझको,
बदन मेरा बस किसी पैरहन<ref>कपड़े</ref> जैसा है ।
शब्दार्थ
<references/>