Last modified on 24 जनवरी 2010, at 20:12

तुम्हारा प्यार / रंजना जायसवाल

पूजा जैन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 24 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |संग्रह=मछलियाँ देखती हैं सपने / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब
चाँद-सितारों की
तिरछी पड़ती
रोशनी में
दिप-दिप करता था
तुम्हारा चेहरा...

शरीर में
आकुल दौड़ती थी
नदी...

आवाज़ में
हँसता था आकाश
और हँसी
डूबी रहती थी
फूलों में

तब
धूप की फुहारों से
भीगे शरद के दिनों-सा
होता था
तुम्हारा प्यार...।