Last modified on 21 अप्रैल 2014, at 14:56

तुम्हारा शहर / निवेदिता

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:56, 21 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निवेदिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अक्सर सोचती हूँ कैसा होगा वो शहर
जहां तुम बसते हो
कैसी होगी वो सुबह
जो तुम्हें छूते हुए उठती है
तुम्हारी अलसायी सी
सांसों की कम्पित ध्वनियां
मुझ तक पहुंचती है

गर्म सांसों में ताजा चाय की खुशबू
नई पत्तियों की हरी-हरी गंध
तुम्हारे होठों से लगकर सूर्ख हो गई है
और कोसों दूर मेरा चेहरा लाल हो गया है
जैसे लाल पलाश के फूल

देखती हूँ बिन बुलाए बसंत आ गया है
बसंत की धुली-धुली सी हवा
चारो दिशाओं में फैल गयी है
धूप से भरा बादल का टुकड़ा
तुम्हारे चिलमनों से झांक रहा है
क्या कर रहे होगे तुम अभी
शायद कविता की कोई किताब
तुम्हारे हाथों में होगी
देखो प्रिय
कविताएं झर रही है
सफेद झक-झक फूलों की तरह
शब्द बह रहे हैं
आओ साथ-साथ भीगे
मैं नदी बन बहती रहूं तुम्हारे भीतर