Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 18:17

तुम्हारी याद तो / रोहित रूसिया

तुम्हारी याद तो
आई बहुत है

जहाँ हर द्वार
दरबानों के पहरे
चमकती गाड़ियाँ
बँगले सुनहरे
वहाँ रिश्तों में
तन्हाई बहुत है

नदी चुप है
समंदर बोलते हैं
सभी दौलत से
सपने तौलते हैं
हाँ, मंज़िल भी
तमाशाई बहुत है

नक़ाबों से ढँके हैं
सारे चेहरे
छुपा रखे हैं सबने
राज़ गहरे
है इंसां एक
परछाई बहुत है

दिखाने के बचे
सब रिश्ते नाते
ज़ुबां पर हों
भले ही मीठी बातें
यूँ सम्बन्धों में तो
खाई बहुत है

ज़ुबां है मौन
मंज़र बोलते हैं
यहाँ इमां
ज़रा में डोलते हैं
सच की राहों में तो
काई बहुत है

तुम्हारी याद तो
आई बहुत है