भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे शहर में / सरिता महाबलेश्वर सैल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरिता महाबलेश्वर सैल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे शहर में
आज भी मै
इन पगडंडियों पर
ढूंढती हूँ तुम्हारे क़दमों के निशान
ताकि रखकर अपनी कदमें उनपर
चल सकूं उसी धैर्य और सहनशीलता के साथ
पा सकूं तुम्हे अपने भीतर
जिन्हें भूल तुम नहीं लौटे कभी
इन पगडंडियों की ओर
किन्तु सूना है
तुम्हारे शहर में
संवेदनाओं को कहते हैं
नाटक
इसीलिए शायद वहां होते हैं
उपरिपुल, राजमार्ग
नहीं होती पगडण्डीयां !