भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम आओगे..!! / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम अगर नहीं आये
तुम्हारे बगैर
ये शाम गर, यूँ ही गुजर गयी
तब,
ये लम्हें, ये घडियां
ये मेरा वजूद
भला किस काम का..?
कुम्हार के चाक पर
बेपनाह रफ़्तार से घूम रही
मिट्टी जैसा मैं..
बस एक तुम्हारे
संपर्क का मोहताज.
तुम जरुर आयोगे
और मुझे कोई शक्ल
दे दोगे
मेरी पहचान
मेरा चेहरा...



जनवरी १६,२०११