Last modified on 9 जनवरी 2011, at 09:26

तुम ऐसी ही एक कली हो / केदारनाथ अग्रवाल

एक कली ऐसी होती है
जो अन्तस को
छू लेती है
स्वयं आप ही,
और गंध से भर देती है
स्वयं आप ही,
चाहे कोई रूप न माँगे-
गंध न माँगे।
तुम ऐसी ही एक कली हो!!

रचनाकाल: २७-०३-१९५८