भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम और मैं / गुलाम नबी ‘फ़िराक़’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर ओर उपज रहा है मौन
हर और पेड़ों पर बर्फ़ के फूल
दृष्टि के विस्तार तक
उज्जवल बर्फ़ीला मैदान
उस पर पूनम का चाँद
पूरे उछाह से
बर्फ़ और प्रकाश का सुख भोग रहा
चाँदी में नहाया है ‘हारी पर्वत’
नयनों को देता है ठंडक
मौन ऐसा कि हृदय की

धड़कन तक सुनी जाती
तुम भी हो, मैं भी हूँ
और हमारा ऐसा परिवेशी है
तुम्हारे मौन के पीछे भी एक पूरा संसार है
मेरे मौन के पीछे भी एक संसार है
संसार एक सूनी राह का
राजा रानी की एक कहानी का
पर यह सब कुछ तब है
जब खु़द तुम होगे
यह सब कुछ तय है
जब खुु़द मैं हूँगा।

शब्दार्थ
<references/>