Last modified on 12 मई 2018, at 11:14

तुम पहले से बदल गई हो / विशाल समर्पित

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:14, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाल समर्पित |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

केवल मेरे छूने भर से, हद से ज़्यादा मचल गई हो
ओ ! धरती की विस्वमोहिनी, तुम पहले से बदल गई हो

संबंधो की ओढ़ चुनरिया, साथ समय के ऐसे बदले
सही समय आ जाने पर प्रिय, मौसम खुद को जैसे बदले
जैसे गागर जल को बदले, बदले दल को काफ़िर जैसे
जैसे रूह देह को बदले, बदले राह मुसाफ़िर जैसे
गिरगिट जैसे रंग बदलकर, प्रिय मेरे तन मन को छलकर
संबंधो के रथ पर चढ़कर, बहुत दूर तुम निकल गई हो
ओ ! धरती की विस्वमोहिनी, तुम पहले से बदल गई हो
केवल मेरे छूने भर से, हद से ज़्यादा मचल गई हो

हिम्मत मेरे पास नहीं है, उर मे मेरे साँस नहीं है
हाथ छुड़ाकर जाने वाले, शेष कोई अब आस नहीं है
विरह प्रणय की नियति है प्रियतम, हाँ मेरे मन मे रोष नहीं
मुझे पता है लेशमात्र भी, कोई तुम्हारा दोष नहीं
मैं तो सिर्फ़ अचम्भित इस पर, इतनी जल्दी आख़िर कैसे
पिछली सब यादें बिसराकर, समझौतों पर संभल गई हो
ओ ! धरती की विस्वमोहिनी, तुम पहले से बदल गई हो
केवल मेरे छूने भर से, हद से ज़्यादा मचल गई हो