Last modified on 29 अप्रैल 2020, at 02:18

तुम बिन यह मौसम / रवीन्द्र भ्रमर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:18, 29 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्र भ्रमर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम बिन !
यह मौसम कितना उदास लगता है —
तुम बिन !

घर पीछे तालाब
उगे हैं लाल कमल के ढेर
तुम आँखों में उग आई हो
प्रात गन्ध की बेर;

यह मौसम कितना उदास लगता है —
तुम बिन !

झर-झर हरसिंगार झरते हैं
पवन पुलक के भार
हार गूँथ लूँ, किन्तु
करूँ किस वेणी का शृँगार;

यह मौसम कितना उदास लगता है —
तुम बिन !