भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम भी इस सूखते तालाब का चेहरा देखो / रउफ़ 'रज़ा'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रउफ़ 'रज़ा' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> तु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम भी इस सूखते तालाब का चेहरा देखो
और फिर मेरी तरह ख़्वाब में दरिया देखो

अब ये पथराई हुई आँखें लिए फिरते रहो
मैं ने कब तुम से कहा था मुझे इतना देखो

रौशनी अपनी तरफ़ आती हुई लगती है
तुम किसी रोज़ मिरे शहर का चेहरा देखो

हज़रत-ए-ख़िज्र तो इस राह में मिलने से रहे
मेरी मानो तो किसी पेड़ का साया देखो

लोग मसरूफ हैं मौसम की ख़रीदारी में
घर चले जाओ ‘रज़ा’ भाव ग़ज़ल का देखो