Last modified on 20 मई 2017, at 21:30

तुम मधुर एक कल्पना से / गीता पंडित

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 20 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गीता पंडित |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> तुम म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम मधुर एक कल्पना से,
संग मेरे चल रहे
अब विरह के गीत गाने
कोई पल ना आयेगा
मन के मधुबन में ओ मीते !
प्रेम फिर से गायेगा
रच रहे हैं गीत सुर सरगम में
पल ये ढल रहे

खोल दो सब बंद द्वारे
मीत अंतर में पधारे
दीप अर्चन आरती बन
मन स्वयं को आज वारे
देख संध्या में सुनहरी
भाव कैसे पल रहे

मोहनी मूरत है कैसी
डोरी बन खींचे मना
एक तुम्हारे प्रेम से ही
मन मेरा मंदिर बना
शब्द तुमसे ही चले थे
अर्थ तुम संग चल रहे