भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मिले / सोनरूपा विशाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 21 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मिले तो ज़िन्दगी सन्दल हुई
एक ठहरी झील में हलचल हुई

इक नदी पर बाँध-सा बाँधा था मन
क्यों मगर ढहने लगा मेरा जतन
खोजने पर ये मिला उत्तर मुझे
था ये जीवन में तुम्हारा आगमन

ख़त्म अब जाकर मेरी अटकल हुई
तुम मिले......।

हर नया दिन रेशमी अहसास है
अब न कोई भी अधूरी आस है
पल हुए जीवन के सारे सरगमी
सूनेपन ने ले लिया संन्यास है

खुरदुरी थी ज़िन्दगी समतल हुई
तुम मिले......।