Last modified on 12 अगस्त 2014, at 07:24

तुम सागर हो, मैं ज्वार तुम्हें दूंगा / केदारनाथ मिश्र ‘प्रभात’

मेरे गीतों को सांझ चूमने आई
मैं देख रहा तरु-शिखरों की पियराई

बोलो, बोलो, इन आंखों से छलकोगे
तुम आतप हो, जलधार तुम्हें दूंगा

मझधार और दोनों तट हाथ हिलाते
वे नखत, अग्नि-जन, धुंधले दीप जलाते

नाविक बन जाओ, आओ, आओ, आओ
तुम प्लावन हो, पतवार तुम्हें दूंगा