Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:54

तुम / केदारनाथ अग्रवाल

तुम हो

-दिन में-

सूर्यमुखी नदी की

नटखट देह,

खुशमिज़ाज धूप ।


तुम हो

-रात में-

गुलाब-फूलों की नाव,

चांदनी के चुंबनों की

कलहंसी देह,

बाहों में बिछलती--

नाचती,

स्वप्न-मयूरी तरंग ।


('पंख और पतवार' नामक कविता-संग्रह से)