भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तूने अच्छे खेल खिलाये! / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:22, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नहीं विराम लिया है / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तूने अच्छे खेल खिलाये!
खेल तुझे हो, हमने तो इसमें दुःख-ही-दुःख पाये
 
जब भी हमने राग मिलाया
जुड़ा मंडली, सुर में गाया
क्रूर काल ने पहन फैलाया
सारे ठाठ उड़ाए
 
जाने कैसी आतुरता थी
उठ-उठ गए बीच से साथी
सब सपने की-सी माया थी
हम जिस पर इतराये
 
सुख पाता तू हमें सताके
या कि सो गया सृष्टि रचाके
कुछ तो बता--'बंधु वे बाँके
गए कहाँ, क्यों आये'

तूने अच्छे खेल खिलाये!
खेल तुझे हो, हमने तो इसमें दुःख-ही-दुःख पाये