भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू कभी आ मुझे मिल ज़रा देख जी भर कर / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:03, 1 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} Category: कविता <poem> तू क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू कभी आ मुझे मिल ज़रा देख जी भर कर
मेरे मन में समा जा मेरे तन में उतर कर।

तेरी मंज़िल भी यहीं तेरा आग़ाज़ भी यहीं
बस कोई परदा-सा उठा है कोई परदा गिरा कर।

तेरे लबों के रंग से ये आसमाँ भी अब सुर्ख है
तू इस शाम को और दहका दे मेरे सीने में उतर कर।

"शम्स" तेरे वुजूद का उससे कोई नाता है पुराना
मुझमें ही है वो पेवस्त मेरा हिस्सा सा बनकर।


रचनाकाल : 28.08.2002