Last modified on 27 अगस्त 2013, at 16:41

तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले / रविन्द्र जैन

तू जो मेरे सुर में
सुर मिला ले, संग गा ले
तो ज़िंदगी हो जाए सफ़ल

तू जो मेरे मन का
घर बना ले, मन लगा ले
तो बंदगी हो जाए सफ़ल
तू जो मेरे सुर में

चाँदनी रातों में, हाथ लिए हाथों में
चाँदनी रातों में, हाथ लिए हाथों में
डूबे रहें एक दूसरे की, रस भरी बातों में
तू जो मेरे संग में
मुस्कुरा ले, गुनगुना ले
तो ज़िंदगी हो जाए सफ़ल
तू जो मेरे मन का...
तू जो मेरे सुर में...

क्यों हम बहारों से, खुशियाँ उधार लें
क्यों हम बहारों से, खुशियाँ उधार लें
क्यों न मिलके हम खुद ही अपना जीवन सुधार लें
तू जो मेरे पथ में
दीप गा ले ओ उजाले
तो बंदगी हो जाए सफ़ल

तू जो मेरे सुर में
सुर मिला ले, संग गा ले
तो ज़िंदगी हो जाए सफ़ल