भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू ठीक कहता है अब मैं भी भूल जाऊँ तुझे / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू ठीक कहता है अब मैं भी भूल जाऊँ तुझे ।
मज़ीद ये भी बता किस तरह भुलाऊँ तुझे ।।

मुझे ये डर है तमाशा कहीं न बन जाए
मैं दिल के दाग़ भला किसलिए दिखाऊँ तुझे ।

गमे-फ़िराक़ अकेले में मिल कि बात तो हो
जो बस चले तो कहीं लेके भाग जाऊँ तुझे ।

सुना था दोस्त मुसीबत में काम आता है
वगरना ये मेरी जुरअत कि आज़माऊँ तुझे ।

मेरे भी दिल में कई बार ये ख़याल आया
तू सह सके न कभी इस क़दर सुनाऊँ तुझे ।

तू मेरी खैर न पूछे रज़ा है ये तेरी
बग़ैर पूछे मगर किसलिए बताऊँ तुझे ।

मुक़ीम सोज़ के दिल में है तू छुपा क्या है
ज़बाँ से कहके मैं दिल किसलिए दिखाऊँ तुझे ।

25-7-2020