भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू तो एक बहाना था / विज्ञान व्रत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू तो एक बहाना था
हमको धोखा खाना था

मौसम रोज सुहाना था
उनका आना-जाना था

आईना दिखलाना था
उसको यूँ समझाना था

आज जमाना क्या जाने
हमसे एक जमाना था

कबिरा वाली चादर का
मैं ही ताना बाना था