भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू मुझको यदि पद-गति देगा / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:10, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू मुझको यदि पद-गति देगा, तो अपने ही बोल सुनेगा!

चरण-बँधे स्वर, मधुप-कुलक-से,
गूँज उठेंगे परस-पुलक से;
सागर देगा ताल इधर तो चाँद उधर हिंडोल सुनेगा!

बंधन का मन जब चिर-गोपन
ध्वनित करेगा आत्म-निवेदन
धरती रुककर, अम्बर झुककर वह शिंजन अनमोल सुनेगा!

जड़ता को यदि मुखर करेगा
तो तेरा ही मन उघरेगा;
अपना ही गुण सगुण पदों में तू मुझसे बेबोल सुनेगा!