भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरा आना / रंजना भाटिया

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 16 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना भाटिया |संग्रह= }} <poem>उदास ज़िन्दगी में भर ज...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उदास ज़िन्दगी में
भर जाती है
कुछ ....
उमंग सी नई
जब तुमसे
मिलने की चाह में
ख्यालो से भी
खुशबु आती है




तेरे आने की
खबर यूँ मिलती है
जैसे चाँदनी
नर्म तारों के बिस्तर
पर उतरती है
ख्वाब खिल जाते हैं
कई रंगबिरंगे
फूलों से
और ज़िन्दगी
फ़िर लम्हा -लम्हा
इन्ही सपनो को
जी लेती है ....



अब के जो आना
तो कुछ कह जाना
जो न कह सको
लफ्जों में
तो बस एक
मुस्कराहट
लबों से अपने
मेरे लबों को
दे जाना..