Last modified on 13 अक्टूबर 2015, at 21:02

तेरा ईश्वर / असंगघोष

तेरे
ईश्वर की
अपनी भाषा है देवभाषा
जिसमें
वह बोलता है, सुनता है
और समझता है
मुझे ना इसे पढ़ना है, ना इसे समझना
इसे बोल मेरे पुरखे
अपनी जिह्वा खिंचवा चुके
उनके कानों में डले
पिघले सीसे की कसमसाहट
अब भी बाकी है
मेरे कानों में
तेरे ऐसे ईश्वर को
मैं अब अपनी कोई भी बात
समझाना भी नहीं चाहता,
वह मेरी अनगढ़ बोली-भाषा
ना पहले कभी समझ सका
ना अब कभी समझेगा
उसे रमता रहने दो।