भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरा तसव्वुर तेरी ख़व्वाईश रखता हूँ / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा तसव्वुर तेरी ख़व्वाईश रखता हूँ
जैसे खुद को पीने की प्यास रखता हूँ ।

जो भी क़दम उठे तेरी जानिब
ख़ुद से मिलने की आस रखता हूँ ।

जबसे किया है उसने तर्के ताल्लुकात
तब से उसके अहदों का पास रखता हूँ ।

तेरे गुलशन में ऐसा कोई फ़ूल नहीं माली
जिस फ़ूल की सीने में सुबास रखता हूँ ।
 
गुंबदे कामयाबी का "शम्स" क्या कीजिये
लम्ह लम्हा मैं उसी का एहसास रखता हूँ ।


रचनाकाल: 25.05.2010