Last modified on 13 फ़रवरी 2011, at 13:47

तेरी हर बात मोहब्बत मेँ गवारा करके / राहत इन्दौरी

तेरी हर बात मोहब्बत में गवारा करके
दिल के बाज़ार में बैठे हैँ ख़सारा<ref>हानि, क्षति, नुक्सान</ref> करके

एक चिन्गारी नज़र आई थी बस्ती मेँ उसे
वो अलग हट गया आँधी को इशारा करके

मुन्तज़िर<ref>इंतज़ार करने वाला</ref> हूँ कि सितारों की ज़रा आँख लगे
चाँद को छत पे बुला लूँगा इशारा करके

मैं वो दरिया हूँ कि हर बूँद भंवर है जिसकी
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके

शब्दार्थ
<references/>