भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे-मेरे बीच कहीं है / ताराप्रकाश जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे मेरे बीच कहीं है
एक घृणामय भाईचारा ।
सम्बन्धों के महासमर में
तू भी हारा मैं भी हारा ।।

बँटवारे ने भीतर-भीतर,
ऐसे-ऐसी डाह जगाई,
जैसे सरसों के खेतों में,
सत्यानासी उग - उग आई,
तेरे मेरे बीच कहीं है
टूटा - अनटूटा पतियारा ।

अपशब्दों की बन्दनवारें,
अपने घर हम कैसे जाएँ,
जैसे साँपों के जंगल में
पंछी कैसे नीड़ बनाएँ,
तेरे मेरे बीच कहीं है
भूला - अनभूला गलियारा ।

आहत सोए जर्जर जागे
जीवन ऐसी एक व्यथा है,
जैसे किसी फटी पोथी में
लिखी हुई प्रतिशोध कथा है,
तेरे मेरे बीच कहीं है
झूठा - अनझूठा हरकारा ।

बचपन की स्नेहिल तस्वीरें
देखें तो आँखें दुखती हैं,
जैसे अधमुरझी कलियों से
ढलती रात ओस झरती है,
तेरे मेरे बीच कहीं है
बूझा - अनबूझा उणियारा ।

जय का तिमिर महोत्सव तेरा
क्षय का अग्नि - पर्व है मेरा,
तेरे घर शापों का डेरा
मेरे घर शापों का फेरा,
तेरे मेरे बीच अभी है
डूबा - अनडूबा उजियारा ।