Last modified on 11 अप्रैल 2011, at 17:13

तोड़ा है दिल किसने तुम्हारा बता देते / मोहम्मद इरशाद


तोड़ा है दिल किसने तुम्हारा बता देते
फिर देखते हम उसको कैसी सज़ा देते

हमको खबर न थी के वो राह-ए-वफा पे हैं
इल्ज़ाम हम भी उसपे कोई लगा देते

वो लोग तो नाबिने थे मंज़िल से बेख़बर
तुमको ख़बर थी राह की उनको दिखा देते

उसका अभी बुलावा आता नहीं अगर
जीते हैं किस तरह से ये तुमको बता देते

बच्चों की थी लड़ाई कहते हम किस को क्या
छोटी सी बात थी उसे कैसे बढ़ा देते

‘इरशाद’ उनके हक में गर देते बयान तुम
बो बेज़बान थे मगर दिल से दुआ देते