भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तोडियें मत और इन टूटी ज़मीनों को / विनय कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तोडियें मत और इन टूटी ज़मीनों को।
रोकिए दीवार बनने से यक़ीनों को।

जानलेवा कम नहीं है यह महीना भी
याद करना छोङिए पिछले महीनों को।

धूप के पन्ने मशक्कत से निकलते हैं
दस्तखत करने न दें इन नामचीनों को।

किस नदी के खून से धोएँगे कहिए तो
इस नदी के खून से भींगी मशीनों को।

ताउफ़क़ है रेत की दुनिया यहाँ यारो
अब किसे बेचें बुजुगों के सफ़ीनों को।

शायरों को चांद की चटनी परोसेंगी
चांद कहना छोड़ देंगे तब हसीनों को।