Last modified on 22 मई 2011, at 05:59

तो मैं लिखूंगा / नीरज दइया

देवता घट में आए
फरमाया किसी चूक के विषय में
मच गई हलचल चारों तरफ
देखते ही देखते खुश किए गए ।

आस-पास रहते हुए भी
अपनों से रहते हैं अदृश्य
हमारे देवी-देवता और पितृजन
यदि नहीं दे हम हमारी आवाज
अबोले रह जाएं- उनके शब्द !

मेरे होंठों पर
शब्द हैं मेरी मर्जी के माकूल
मुझे तो मत बांधो
किसी भी आशा से
आशा के टूटने पर
फिर घट में आएंगे देवता
और मैं लिखूंगा-
एक कविता इस पाखंड पर ।

अनुवाद : स्वयं कवि द्वारा