भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थोड़ा है जिस क़दर मैं पढूँ ख़त हबीब का / लाला माधव राम 'जौहर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 12 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाला माधव राम 'जौहर' |संग्रह= }} {{KKCatGhaza...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

थोड़ा है जिस क़दर मैं पढूँ ख़त हबीब का
देखा है आज आँखों से लिक्खा नसीब का

हम मय-कशों ने नश्‍शे में ऐसे किए सवाल
दम बंद कर दिया सर-ए-मिंबर-ख़तीब का

सय्याद घार में हैं कहीं बाग़बाँ कहीं
सारा चमन है दुश्‍मन-ए-जाँ अंदलबी का

अपनी ज़बान से मुझे जो चाहे कह लें आप
बढ़ बढ़ के बोलना नहीं अच्छा रक़ीब का

आँखें सफ़ेद हो गईं जब इंतिज़ार में
उस वक़्त नामा-बर ने दिया ख़त हबीब का

क़िस्मत डुबोने लाई है दरिया-ए-इश्‍क़ में
ऐ ख़िज्र पार कीजिए बेड़ा ग़रीब का

वो बे-ख़ता हैं उन से शिकायत ही किस लिए
‘जौहर’ ये सब कुसुर है अपने नसीब का