Last modified on 19 मार्च 2011, at 03:26

दर्द सीने में छुपाए रक्खा / मदन मोहन दानिश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:26, 19 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन मोहन दानिश |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> दर्द सीने म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दर्द सीने में छुपाए रक्खा ।
हमने माहौल बनाए रक्खा ।

मौत आई थी कई दिन पहले,
उसको बातों में लगाए रक्खा ।

दश्त में आई बला टलने तक
शोर चिड़ियों ने मचाए रक्खा ।

वरना तारों को शिकायत होती,
हमने हर ज़ख़्म छुपाए रक्खा ।

काम दुश्वार था फिर भी दानिश,
ख़ुद को आसान बनाए रक्खा ।