भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्द से मुक्ति कभी तू ज़रूर पायेगा / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्द से मुक्ति कभी तू ज़रूर पायेगा
वक़्त के साथ सफ़र भी तेरा कट जायेगा।

हौंसलों पर चले है जिंदगी पाँवों पे नहीं
पग बढ़े या न बढ़े, पर मुकाम आयेगा।

न तो पाँवों को तू ठोकर से बचा पाया है
न तो दामन को तू दागों से बचा पायेगा।

चलो अच्छा हुआ जो ख़्वाब कई टूट गये
अब न पलकों पे तू भारी वज़न उठायेगा।

कहीं शिकवे, कहीं मलाल, कहीं हैं फ़िकरे
मुफ़त में सिर्फ़ यही तीन चीज़ पायेगा।