भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दशहरे पर दो कविताएँ / राकेश पाठक

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:01, 20 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



थोड़े से लाल फूल बिखेरे
अनामिका से कुमकुम का तर्पण किया
रक्त चंदन से माथे पर सौंदर्य लिखा
तब सुर्ख लाल आँखों से झाँकता वह दैदीप्य चेहरा
धीमे जलते पीले चिरागों के बीच मुस्कुराता
उस स्त्री के मुख
और
माँ के मुख की मुस्कानें
एक सी ही लग रही थी सखी.



आसमान रावण के अट्टहास से भरा था और बादल सीता के आँसुओं से
पूरी पृथ्वी सो रही थी और कुंभकर्ण के खर्राटे गूँज रहे थे
सूर्य की तरह आँखें लाल किये लक्ष्मण तपतपा रहे थे
राम मर्यादाओं में बंधे सिसक रहे थे
बुद्धिमान मानवीय सृष्टि तमाशा देख रही थी
हम अपने हथियार और गदा खोज रहे थे
पर उधर
कम अक्ल जानवरों की एक टीम के सेनानायक हनुमान
सीता मइया को ढूँढ रहे थे
नल-नील रास्ता बनाने में लगे थे

सृष्टि हमेशा कम बुद्धिमान लोगों ने बचायी है
जानवरों को आगे कर हमने लड़ाईयाँ जीती हैं
यह दशहरा उन तमाम अविकसित लोगों के जुनून की विजय है
न कि आर्य और अनार्य, देवता और राक्षसों के बीच की.