भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दहेज को आग लगा दो / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 4 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश' |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर घर में जो आग लगाये उस दहेज को आग लगा दो ।
जीवन को पतझार बनाये उस दहेज को आग लगा दो ।

सरस प्रेम में गरल घोल दे स्नेह सुधा को जो पी जाये,
फूलों पर शोले बरसाये उस दहेज को आग लगा दो ।

सहज जिन्दगी की धारा को नीरस मरूथल नित्य बनाये,
आँसू आँसू राग सजाये उस दहेज को आग लगा दो ।

लुटे लुटे सिन्दूर सिसकते अंगारे हँसते माँगों पर,
नयी माँग पर माँग बढ़ाये उस दहेज को आग लगा दो ।

विकट लोभ की सीमाओं का अतिक्रमण करता है हरपल,
बहुओं के उपवन झुलसाये उस दहेज को आग लगा दो ।

मन की मधुर भावनाओें का मन में कर देता है मर्दन,
सम्बन्धों के सेतु ढहाये उस दहेज को आग लगा दो ।

मानवता के माथे पर श्याही कलंक की पोत रहा जो,
ममता का उल्लास जलाये उस दहेज को आग लगा दो ।

कुल ममत्व अपनत्व मिटाकर बन्धन पावन पावन तोड़े,
आगन में दीवार उगाये उस देहज को आग लगा दो ।

अपनी पावन परम्पराओं पर जो लांछन व्यर्थ लगाये,
मधुर प्यार के दिये बुझाये उस दहेज को आग लगा दो ।