Last modified on 20 जून 2019, at 12:52

दिन अच्छे आए हैं / इधर कई दिनों से / अनिल पाण्डेय

जब समय की खूबसूरत बयार बह रही हो
जब मौसम हो शीतल
और गर्मी दूर दूर तक न ठिठक रही हो
दिन ऐसे ही आते हैं अच्छे
जैसे अब आए हैं
 
लाखों बुझे चेहरे पर खुशियां लाए हैं
मनहूस बने जीवन में रौनक लाकर
चेहरे को सुखी बनाए हैं
दिन अच्छे आए हैं

दिन अच्छे आएंगे
नियति हमारी सही हो
बशर्ते कि अच्छे दिन को स्वीकार करने की
हम मानते हैं स्वयं को अच्छे
और समय को मानते हैं बुरे

समय लाख बुरा हो
लेकिन दिन अच्छा आता है
खुशी का रंगत लाया है
आज आया है जैसे
लाखों चेहरे में खुशी का रंगत लाया है