भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिले-बेक़रार कि बात कर / सादिक़ रिज़वी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 7 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सादिक़ रिज़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिले-बेक़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिले-बेक़रार कि बात कर
शबे-इन्तेज़ार कि बात कर

किसी छोटी बात पे मत उलझ
ज़रा इफ्तिख़ार कि बात कर

तुझे नर्म लहजे का इल्म है
कभी संग-ओ-ख़ार कि बात कर

नहीं फूल जिसके नसीब में
मेरे उस मज़ार कि बात कर

जो गिराती दिल पे हैं बिजलियाँ
उसी बर्क़-ओ-बार कि बात कर

नहीं बज़्म में कोई बेवफा
तू वफ़ा शेआर कि बात कर

अरे 'सादिक़' आएँगे वो ज़रूर
न अब इन्तेशार कि बात कर