Last modified on 29 जून 2010, at 10:38

दिलों में तो दु:ख का ही आवास होगा / पवनेन्द्र पवन

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:38, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=पवनेन्द्र पवन }} Category:ग़ज़ल <poem> दिलों में तो दु:…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दिलों में तो दु:ख का ही आवास होगा
दिखाने को चेहरों पर उल्लास होगा

मरुस्थल में प्यासो ! फ़क़त रेत होगी
भले दूर से जल का आभास होगा

उसे दु:ख धरा का सुनाना पहाड़ो!
कि अम्बर तुम्हारे बहुत पास होगा

गिरों को उठाने की बातें न करना
न हमसे सहन और उपहास होगा

है मर्यादा तो राम की तेरा शोषण
सिया! तुझको कब इसका एहसास होगा

वो मेहनतकशों की ही बातें करेगा
‘पवन’ की ग़ज़ल न कुछ ख़ास होगा