Last modified on 1 अगस्त 2009, at 15:00

दिल और तूफ़ानेग़म, घबरा के मैं तो मर चुका होता / सीमाब अकबराबादी


दिल और तूफ़ाने-ग़म, घबरा के मैं तो मर चुका होता।
मगर इक यह सहारा है कि तुम मौजूद हो दिल में॥

न जाने मौज क्या आई कि जब दरिया से मैं निकला।
तो दरिया भी सिमट कर आ गया आग़ोशे-साहिल में॥