Last modified on 23 जुलाई 2011, at 02:02

दिल की तड़प नीलाम हुई है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:02, 23 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दिल की तड़प नीलाम हुई है
अब ये कहानी आम हुई है

आइना ख़ुद ही टूट गया था
मुफ़्त नज़र बदनाम हुई है

आपने घूँघट भी न उठाया
और ये रात तमाम हुई है

प्यार वहाँ तक जा पहुँचा है
अक्ल जहाँ नाक़ाम हुई है

अब तो, गुलाब! उन आँखों में ही
तुमको सुबह से शाम हुई है