भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल को तस्कीन-ए-यार ले डूबी / ख़ुमार बाराबंकवी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 1 सितम्बर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें

दिल को तस्कीन-ए-यार ले डूबी
इस चमन को बहार ले डूबी

अश्क को पी गए हम उनके हूज़ूर
आहद-ए-इख्तियार ले डूबी

इश्क के कारोबार को अक्सर
गर्मिए कारोबार ले डूबी

तेरे हर मशवरे को ए नाशे
आज फिर आज याद-ए-यार ले डूबी

हाल-ए-गम उनसे बार-बार कहा
और हँसी बार-बार ले डूबी

चार दिन का ही साथ था लेकिन
ज़िन्दगी-ए-खुमार ले डूबी